आर्यवीर प्रकाशन

आर्यवीर प्रकाशन (मुम्बई) के तत्त्वावधान में ब्र. अरुणकुमार “आर्यवीर” द्वारा आर्य महाकवि पंडित जयगोपाल जी आर्य विरचित सत्यार्थ प्रकाश कवितामृत के ग्यारह समुल्लासों का ससंगीत श्रव्य ध्वनिमुद्रण (ऑडियो रिकार्डिंग) जबलपुर के स्वर दर्पण साऊंड स्टूडियो में कराया गया है.. इसके अब तक उपलब्ध नमूने का ध्वनिमुद्रण श्रोता निम्न संकेतस्थल से श्रवण कर पाएंगे.. शेष समुल्लासों के ध्वनिमुद्रित सामग्री का मिश्रण (ट्रैक मिक्सिंग) प्रक्रिया हो रही है.. जैसे जैसे यह पूर्ण होती जाएगी सभी को यह विनामूल्य उपलब्ध करायी जाएगी..
अल्प लागत से यह कार्य आर्यवीर जी द्वारा यद्यपि सम्पन्न कराया गया है, पुनरपि मुम्बई में इसी का पुनर्ध्वनिमुद्रण भव्य स्तर पर कराने एवं विनामूल्य प्रचार-प्रसार की योजना है.. 40 से 50 घण्टों के सम्भावित इस ध्वनिमुद्रण कार्य में प्रचुर मात्रा में वित्त व्यय की सम्भावना है.. महर्षि दयानन्द जी के कालजयी ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश पर काव्य रूप में आनेवाले इस प्रकल्प में अपनी ओर से यथासामर्थ्य अर्थसहयोग की अपेक्षा आर्य जनों से की जाती है.. अर्थ सहयोग निम्न वित्तकोष में जमा की जा सकती है.. कृपया राशि जमा करके इसकी सूचना <1aryaveer@gmail.com>  इन ख-पत्र-संकेतों (मेल आयडी) पर अवश्य करें जिससे आप से प्राप्त सहयोग इस प्रकल्प में सुनिश्चित किया जा सके..!!
ICICI Saving A/c No. : 104301501242
A/c Name : Arunkumar Arya
IFSC Code : ICIC0000151

2 thoughts on “आर्यवीर प्रकाशन”

  1. Dear Arun Ji
    I am Arya Samaji from Arya Samaj Pimpri Pune Please provide me your complete postal address of Aryaveer Prakashan Mumbai with contact number as I want to visit personally there. My mobile number for contact is 9011350747
    Please confirm and reply
    Regards
    Shrirang Sudrik
    Pune

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्य मंतव्य (कृण्वन्तो विश्वम आर्यम)